दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स रूडोल्फ ने 2017 इंग्लैंड सत्र के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने हाल ही में ग्लेमोर्गन की चार दिवसीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। हालांकि वह टी-20 टीम की कप्तानी जारी रखेंगे।

क्रिकइंफो ने रूडोल्फ के हवाले से लिखा है, “मुझे लगता है कि यह करियर को अलविदा कहने का सही समय है। मैं भाग्याशाली रहा हूं कि मैं 20 साल तक अपना पसंदीदा खेल खेल सका। इस ग्रीष्मकाल के अंत तक क्रिकेट के अलावा कुछ और करने का समय आ गया है। साथ ही अपने परिवार के साथ भी समय बिताना चाहता हूं।”
रूडोल्फ ने 1997-98 में अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की थी। उन्होंने दो कार्यकाल में अपने देश के लिए 48 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 2003 से 2006 के बीच 35 टेस्ट मैच खेले। 2011 से 2012 के बीच बाकी के 13 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 2015-16 में दक्षिण अफ्रीका के साथ अपने करियर को अलविदा कह दिया था। ग्लोमोर्गन के साथ वह 2014 से हैं और पिछले दो सत्र से टीम के कप्तान हैं। उन्होंने काउंटी के साथ इस साल 35.44 की औसत से 319 रन बनाए हैं। और 38.12 की औसत से आठ एकदिवसीय मैचों में 305 रन बनाए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal