इंग्लैंड का दौरा कर रही न्यूजीलैड की टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार दो टेस्ट मैच हारने के बाद सीरीज गंवा चुकी टीम के अब तक चार सदस्य कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। दो दिन के अंदर टीम के दो खिलाड़ियों के कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। टीम के स्टार बल्लेबाज डोवेन कान्वे को गुरुवार संक्रमित पाया गया।

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही न्यूीलैंड की टीम को गुरुवार को एक और झटका लगा। टीम के स्टार बल्लेबाज कान्वे को कोरोना संक्रमित पाया गया जिसके बाद अब उनको पांच दिन के आइसोलेशन में भेज दिया गया है। बुधवार को ही टीम के आलराउंडर माइकल ब्रेसवेल की भी कोरोना रिपोर्ट को पॉजिटिव पाया गया था। इससे टीम के फीजियो विजय वल्लभ और कोचिंग स्टार क्रिस डोनाल्डसन (स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग) को भी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद टीम से अलग कर आइसोलेट कर दिया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal