नई दिल्ली : हाल ही में खबर आई है केंद्र सरकार क्रिकेट प्रशासन को लेकर एक नया कानून ला सकती है. इस बात को अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने मंगलवार को हुई सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में कहां है.
एक समाचार पत्र के अनुसार मुकुल रोहतगी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बीसीसीआई के प्रशासकों को एक पैनल के द्वारा बदले जाने से भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को नुकसान हो सकता है. जिसके लिए कोर्ट को अपने फैसले पर एक बार विचार करना चाहिए. वही इस मुद्दे पर जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि क्या आप इस पर कोई कानून लाने का विचार कर रहे हैं, तो मुकुल रोहतगी ने कहा कि हां, हम विचार कर रहे हैं.
वही बेंच ने कहा कि उनके बयांन से लगता है कि वो नया कानून लाना चाहते है, लेकिन अभी इस बात पर कोई जवाब नहीं दिया गया है कि इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या असर पढ़ेगा. तो उस पर मुकुल रोहतगी ने कहा कि आईसीसी के कई नियमों के लिए बहुत जरुरी है कि सरकार को कुछ फैसलों में दखल नहीं देना चाहिए. बोर्ड की स्वायत्ता को बनाए रखना के लिए यह बहुत जरुरी है.