लाल कलर के 20 रुपये के नोट देखने में बहुत ही सुंदर लगते थे, लेकिन बहुत जल्द ही इसकी जगह एक नया नोट लेने वाला है. दरअसल, भारतीय रिज़र्व बैंक बहुत जल्द ही 20 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है. इसकी जानकारी आरबीआई ने एक प्रेस रिलीज़ शेयर करते हुए दी है. इसके मुताबिक, 20 का नया नोट नये रंग और फ़ीचर्स के साथ मार्केट में आएगा.
रिज़र्व बैंक ने ये कहा कि नए नोट आने के बाद भी पुराने 20 के नोट मान्य होंगे. 2016 में हुई नोटबंदी के बाद से ही रिज़र्व बैंक 10,50,100,200, 500 और 2000 के नए नोट जारी कर चुका है. चलिए आपको बताते है कि बीते कुछ वर्षों में भारतीय मुद्रा यानी इंडियन करेंसी में कितना बदलाव देखने को मिला है…
10 रुपये
2018 की शुरुआत में 10 रुपये का नया नोट जारी किया गया था. ये नोट पहले लाइट ब्राउन कलर का था और उसके पीछे भारतीय जैव विविधता के दर्शन होते थे. वहीं नया नोट डार्क ब्राउन कलर का है और पीछे कोणार्क मंदिर की छवि है. पहली बार 10 का नोट 1938 में जारी हुआ था, तब से लेकर अब तक इसमें 5 बार बदलाव किया जा चुका है.
50 रुपये
2017 में 50 रुपये का नया नोट जारी किया गया. पहले ये नोट लाइट पिकं कलर का था, जिसके पीछे संसद भवन छपा हुआ था. नए नोट में हंपी का एक रथ है और ये फ़्लोरेसेंट ब्लू (फ़िरोजी) कलर का है. मार्च 1997 में 50 के नोट छपने शुरू हुए थे, ये दूसरा मौका है जब इस नोट में बदलाव हुआ है.
चुनाव में जीत के लिए भाजपा ने बनाई ये ऐतिहासिक रणनीति…
100 रुपये
जुलाई 2018 में 100 रुपये का नया नोट आया था. ये बैंगनी कलर का है, जिसके पीछे गुजरात की रानी की वाव की तस्वीर छपी है. जबकि पुराना नोट हरे और नीले रंग का था और इसके पीछे पहाड़ और बादलों की आकृति थी. रिज़र्व बैंक की स्थापना के बाद 1938 में इनकी छपाई होना शुरू हुई थी. अब तीसरी बार ये नोट बदला गया है.
500 रुपये
8 नवंबर 2016 को पीले रंग के 500 रुपये के पुराने नोट बैन होने के बाद नए नोट जारी किए गए. नया नोट ग्रे स्टोन कलर का है और इसके पीछे लाल किला छपा है. साथ ही स्वच्छ भारत अभियान का लोगो भी. 1996 में पहली बार इन्हें लॉन्च किया गया था. अब इन्हें तीसरी बार बदला गया है.
2000 रुपये
नोटबंदी के बाद ही पुराने 1000 के नोटों के बदले में 2000 रुपये के नए नोट का आगमन हुआ. ये नोट गुलाबी रंग का है और इसके पीछे मंगल यान का नमूना बनाया गया है. 2016 में पहली बार ये नोट लॉन्च किया गया था.
200 रुपये
अगस्त 2017 में रिज़र्व बैंक ने नोटों की कमी से बचने के लिए 200 रुपये का नया नोट भी निकाला है. ये पीले रंग का है और इसके पीछे सांची स्तूप की तस्वीर अंकित है. 200 रुपये के नोट की शुरुआत पहली बार 2017 में ही की गई थी.