एज़ाज़ रिज़वी कॉलेज ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन लखनऊ (ARCJMC), आसिफ़ ज़मां रिज़वी को मुंबई के एक सात सितारा होटल के भव्य कार्यक्रम में वर्ल्ड एजुकेशन कांग्रेस द्वारा 50 इन्नोवेटिव एजुकेशन लीडर्स अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया
वर्ल्ड एजुकेशन कांग्रेस एक नाट फॉर प्रॉफिट संस्था है जिसका उद्देश्य सीखना और विकास कार्यों में सम्मिलित रहना और हर क्षेत्र के ऐसे लीडर्स को चिन्हित कर सम्मान करना है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई है यह संस्था ऐसे लीडर्स का चयन विभिन्न महाद्वीपों (एशिया, अफ्रीका, अमेरिका आदि) से करती है
अवार्ड चयन समिति में प्रो० इंदिरा पारिख, डॉ० हरीश मेहता, डॉ० अरुण अरोरा, डॉ० प्रसाद मदुरई, नीना वूडार्ड एवं डॉ० आर० एल० भाटिया शामिल थे
यमलोक से जुड़ी अद्भुत बातें जानकर आपके उड़ जायेगें होश..
आसिफ़ ज़मां रिज़वी ने टॉप 50 शिक्षाविद में स्थान प्राप्त किया है जिनके योगदान से भावी पीढ़ी लाभान्वित हो रही है रिज़वी ने अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में टॉप किया था व मैनेजमेंट और विधि की शिक्षा भी हासिल की है इसके अतिरिक्त वे मास कॉम में गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं वर्तमान में वे रेडियो जॉकी, एडवरटाइजिंग और पब्लिक रिलेशन, मास कॉम, रिपोर्टिंग व एडिटिंग, मीडिया मैनेजमेंट और मीडिया रिसर्च के विख्यात अध्यापक हैं I उनके कुशल नेत्रत्व में ARCJMC अनेक मीडिया हॉउस द्वारा सम्मानित किया जा चूका है जिनमें प्रमुख रूप से as ABP News, ET NOW & DNA आदि शामिल हैं