बिग बॉस के घर में एंट्री-एग्जिट का दौर शुरू है और अब खबरें आ रही हैं कि घर से बेघर हुईं हिमांशी खुराना एक बार फिर में एंट्री लेने वाली हैं। आपने हिमांशी की एंट्री के बारे में तो शायद सुन लिया होगा, लेकिन मजेदार बात ये है कि अब माना जा रहा है कि इस बार हिमांशी की एंट्री किसी कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं, बल्कि फैमिली मेंबर के तौर पर होने वाली है।

जी हां, स्पॉटब्वॉय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार हिमांशी खुराना एक फैमिली मेंबर के तौर पर घर में आने वाली हैं। इसके बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या आसिम और हिमांशी अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने वाले हैं? रिपोर्ट्स के अनुसार, हिमांशी खुराना इस हफ्ते शहनाज गिल के भाई शहबाज, माहिरा शर्मा के भाई आकाश, आरती सिंह की रिश्तेदार कश्मीरा शाह, सिद्धार्थ शुक्ला की बहन के साथ घर में आने वाली हैं।
हालांकि, अभी तक बिग बॉस की ओर से हिमांशी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है और यह सभी अटकलें लगाई जा रही हैं।
आपको बता दें कि हिमांशी और आसिम रियास घर में काफी अच्छे दोस्त थे और आसिम ने हिमांशी को प्रपोज भी किया था। हालांकि, हिमांशी पहले से रिलेशनशिप में थी और इसकी वजह से दोनों अच्छे दोस्त बने रहने के बारे में सोचा था।
इसके बाद खबरें आईं कि हिमांशी का अपने बॉयफ्रेंड से ब्रैकअप हो गया है और इसकी वजह आसिम रियाज है। इसके बाद हिमांशी ने कहा था कि आसिम की वजह से कुछ नहीं है और शो में आने से पहले ही उनके रिलेशनशिप में कुछ दिक्कतें चल रही थीं, जो जल्द ही शॉर्ट आउट हो जाएगी। हालांकि, अब हिमांशी के फैमिली मैन के रुप में घर में आने की अटकलें किसी दूसरी ओर इशारा कर रही हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal