कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून 2024 को रिलीज के लिए तैयार है। ‘चंदू चैंपियन’ की रिलीज से पहले मेकर्स फिल्म को लेकर फैंस के अंदर के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा रहे हैं। अब हाल ही में, ‘चंदू चैंपियन’ के डायरेक्टर कबीर खान ने फिल्म के वॉर सीक्वेंस को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई ‘चंदू चैंपियन’ के ट्रेलर ने फिल्म की रिलीज का परफेक्ट माहौल बना दिया है। फिल्म एक अनोखी खास कहानी लाने के लिए तैयार है, ऐसे में यह बात बहुत कम लोगों को पता होगा कि फिल्म की शूटिंग करना डायरेक्टर कबीर खान के लिए आसान नहीं रहा है।
कबीर खान ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा है*, “चंदू चैंपियन की शूटिंग करना वाकई एक मुश्किल काम था और यह कहना होगा कि यह आसान नहीं था। इसके अलावा, हम 1965 के कश्मीर के वॉर सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, इसलिए हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत थी कि पूरा बैकड्रॉप असल दिखे और उसी थीम को दिखाए। हमने कश्मीर को इस तरह से पेश करने की कोशिश की है कि लोगों को लगे कि वह उस समय में वापस जा रहे हैं।”
साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून, 2024 को रिलीज के लिए तैयार है। बता दें ‘चंदू चैंपियन’ भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन से प्रेरित है। फिल्म का लेखन सुमित अरोड़ा और रोहित शुक्रे ने साथ मिलकर किया है। इस फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal