आर्मी कैंप पर आतंकी हमला

बड़ी ख़बर: आर्मी कैंप पर फिर हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला, 2 आतंकी ढेर, 3 जवान भी शहीद

कूपवाड़ा : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के पंजगाम सेक्टर में आर्मी कैंप पर फिर आतंकी हमला होने की खबर है.आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं. पिछले एक से डेढ़ घंटे से आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों के द्वारा दो आतंकियों को मार गिराया गया हैआर्मी कैंप पर आतंकी हमला

आर्मी कैंप पर आतंकी हमला

खबर है कि आतंकियों ने सुबह 5.15 बजे के करीब आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश की थी. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया और दो आतंकियों को मार गिराया. इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है. शहीद होने वालों में एक कैप्टन, एक जेसीओ और एक जवान शामिल हैं.घायल जवानों को श्रीनगर के सैनिक अस्पताल में भर्ती करने के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. अपुष्ट खबरों के अनुसार 5 जवानों के शहीद होने की जानकारी मिली है.

बता दें कि इस हमले के बाद रक्षा विशेषज्ञ राज कादयान ने कहा कि यह इलाका एलओसी के नजदीक है, इसलिये यहां हमले होते रहते हैं.इस तरह के हमले को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरुरत है.इनको रोकने के लिए वहां जाना पड़ेगा जहां से हमले होते हैं, हमें पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी.स्मरण रहे कि जम्मू कश्मीर के नौहट्टा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए ग्रेनेड हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था.हाल ही में कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओ के साथ आतंकी हमलों में भी तेजी आई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com