कैथल के गुहला उपमंडल के एक गांव के सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य द्वारा छेड़छाड़ के आरोप मामले में शिक्षा विभाग ने आरोपी प्रधानाचार्य रवि को निलंबित कर दिया है। इस मामले में शिक्षा विभाग ने आरोपी प्रधानाचार्य रवि को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। वहीं, इस मामले के लिए गठित एसआइटी की टीम आज स्कूल का दौरा कर फिर से छात्राओं और ग्रामीणों से जानकारी लेने के लिए पहुंचेंगी।
यह है पूरा मामला
गुहला उपमंडल व सीवन थाना क्षेत्र में एक गांव के सरकारी स्कूल में छात्राओं ने प्रधानाचार्य से छेड़छाड़ व उससे अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था। इस मामले में छात्राओं व अन्य ग्रामीणों ने कोई कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन भी किया था। इस मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने भी हस्तक्षेप किया और आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी करने को लेकर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने गत वीरवार को 24 घंटे में ही आरोपी प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया था।
छात्राओं ने पुलिस में यह दी थी शिकायत
सीवन थाना में दी गई शिकायत में छात्राओं ने बताया था कि वह सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं और उनके स्कूल का प्रधानाचार्य रवि कुमार है। उसने दो दिसंबर को उसकी दोस्त के साथ दुर्व्यवहार किया। वह पहले भी अन्य छात्राओं के साथ भी अश्लील हरकत और गाली-गलौच करता आया है। वह हमारे साथ छेड़खानी भी करता है। प्रधानाचार्य की इस करतूत से 12वीं कक्षा की छात्राएं भी परेशान है। वह अपने कार्यालय में उसे अकेली बुलाता है और धमकी देता है कि अगर तुमने किसी को कुछ बताया तो वह तुम्हारा नाम काट देगा और डीएमसी भी नहीं देगा। वह अन्य लड़कियों को भी गाली देकर बात करता है।
अधिकारी के अनुसार
जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र चौधरी ने बताया कि निदेशालय ने प्रधानाचार्य रवि कुमार को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal