दिल्ली में आम आदमी पार्टी की चुनावी जीत के बाद अब सबकी नजरें इसी साल के अंत में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव पर हैं. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की पार्टी की जीत से उत्साहित होकर बिहार में अब मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने एक बार फिर से पोस्टर वॉर छेड़ दिया है और जेडीयू के खिलाफ हल्ला बोल दिया है.

बताया जा रहा है कि राजधानी पटना में आज आरजेडी के तरफ से कई ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं जिसका पंच लाइन है- ‘2020, नीतीश कुमार फिनिश.’आरजेडी के जारी किए गए इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुर्सी के पुजारी के रूप में दिखाया गया है. साथ ही उस पोस्टर दिखाया गया है कि किस तरीके से 15 साल में बिहार बेहाल हो चुका है.
साथ ही आरजेडी के पोस्टर में प्रदेश में ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और गिरते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाया गया है. वहीं दूसरी तरफ जेडीयू के तरफ से भी एक पोस्टर लगाया गया है जहां पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को ‘ठग ऑफ बिहार’ के रूप में दिखाया गया है.
जेडीयू के इस पोस्टर में लालू राज में बिहार में हुए नरसंहार और ध्वस्त कानून व्यवस्था की स्थिति को दिखाया गया है. जदयू के इस पोस्टर में लोगों से कहा गया है कि लालू राज में बिहार की क्या स्थिति थी उसे उन्हें याद करना चाहिए. जाहिर सी बात है, बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में दिल्ली में संपन्न हो चुके चुनाव के बाद अब सबकी नजर बिहार पर टिकी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal