आरक्षित टिकट वाले ही कर सकेंगे नई दिल्ली स्टेशन में प्रवेश

महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में होने वाले स्नान को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, केवल आरक्षित टिकट वाले यात्री ही सीधे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अंदर जा सकेंगे।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से सबक लेते हुए रेलवे की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में होने वाले स्नान को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, केवल आरक्षित टिकट वाले यात्री ही सीधे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अंदर जा सकेंगे। जिन यात्रियों के पास आरक्षित टिकट नहीं होगा, उन्हें पहले होल्डिंग एरिया में इंतजार करना होगा और उसके बाद ही वे स्टेशन तक जा सकेंगे। 15 फरवरी की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

वैष्णव के मुताबिक, स्टेशन पर यात्रियों की भारी संख्या के मद्देनजर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। महाशिवरात्रि पर यात्रा करने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। अगर यात्री के पास आरक्षित टिकट है तो वह सीधे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अंदर सकेगा। बिना टिकट वाले यात्रियों को पहले होल्डिंग में भेजा जाएगा, जहां से वह टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि 23 फरवरी को उत्तर रेलवे ने महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष कदम उठाए और दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुचारू यात्रा व्यवस्था सुनिश्चित की। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि टिकट बिक्री की लाइव निगरानी के लिए एक नई पद्धति का इस्तेमाल किया गया। टिकटों की बिक्री पर नजर रखी जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com