आयोग ने कहा कि प्रधानमंत्री, राहुल और मायावती के चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने संबंधी कथित बयानों की शिकायतों पर जांच जारी है. वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने गुरुवार को बताया कि इन शिकायतों पर संबंधित राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों (सीईओ) से रिपोर्ट तलब की गई है. कुछ मामलों में सीईओ की रिपोर्ट मिल गई है और कुछ में रिपोर्ट का इंतजार है.