आयकर रिटर्न नहीं भरने पर 269 RWA को नोटिस, पदाधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाई

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) और सोसायटियों की अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (एओए) ने आयकर रिटर्न की अब तक जानकारी नहीं दी है। यह लापरवाही अब पदाधिकारियों को भारी पड़ सकती है। आयकर विभाग ने इन पदाधिकारियों से टैक्स के साथ-साथ भारी जुर्माना वसूलने की तैयारी शुरू कर दी है।

आयकर विभाग ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा के करीब 269 आरडब्ल्यूए को टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करने का नोटिस जारी किया है। नोटिस के जरिए पदाधिकारियों को 15 दिन में टैक्स रिटर्न फाइल कर विभाग में जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है। विभाग के इस नोटिस के बाद से सोसायटियों और आरडब्ल्यूए में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि विभाग की ओर से करीब दो वर्ष से लगातार सभी आरडब्ल्यूए और एओए को जागरूक किया जा रहा था कि वह थर्ड पार्टी से होने वाली आय का रिटर्न फाइल करें। विभाग के इस जागरूकता अभियान की पदाधिकारियों की ओर से अनदेखी की जा रही थी। लिहाजा अब विभाग ने नोटिस जारी कर 15 दिन में टैक्स रिटर्न फाइल करने की जानकारी पदाधिकारियों से मांगी है। निर्धारित समय तक जानकारी नहीं देने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। हांलाकि आयकर विभाग के अधिकारी इसे टैक्स रिटर्न फाइल कराने वालों की संख्या में इजाफा करने का कदम बता रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com