आयकर नोटिस का जवाब अब बस एक क्लिक की दूरी पर, जल्द ही SMS से आया करेगा नोटिस

आयकर (Income Tax) नोटिस का विभिन्न आवश्यक दस्तावेजों के साथ जवाब देना अब बेहद आसान हो जाएगा. बस एक क्लिक करके अब इस काम को ऑनलाइन ही निपटाया जा सकेगा.
आयकर नोटिस का जवाब अब बस एक क्लिक की दूरी पर, जल्द ही SMS से आया करेगा नोटिस
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि वह अपनी ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जल्द आयकर नोटिसों को जवाब देने और संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करने की सुविधा शुरू करेगा.इससे अब आयकर नोटिस पाने वाले कर दाताओं को विभिन्न दस्तावेज लेकर आयकर दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे. बल्कि वह इसे अपने स्वयं के परिसर, कार्यालयों इत्यादि से अपलोड कर सकेंगे. अधिकारी ने कहा कि यह हमारा कर विभाग को करदाता हितैषी बनाने की दिशा में एक और कदम है.

मोबाइल एसएमएस के जरिए विभाग भेजेगा नोटिस..

करदाताओं को भेजे गए नोटिसों के बारे में संपर्क करने के लिए विभाग जल्द ही एक एसएमएस सेवा भी शुरू करेगा. एक बार यह सेवा शुरू होने के बाद करदाताओं को भेजे गए नोटिस की जानकारी एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी जिसमें मांगे गए संबंधित दस्तावेजों का भी ब्यौरा होगा. करदाता इसके बाद ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर करदाता नोटिस का जवाब देने में सक्षम होंगे.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com