नई दिल्ली असेंबली सीट पर बीजेपी की ओर से सुनील कुमार यादव मैदान में हैं. कांग्रेस ने रोमेश सबरवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल फिर से मैदान में हैं.

यहां साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को जीत को जीत मिली थी. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार नुपूर शर्मा को 31583 मतों से पराजित किया था. अरविंद केजरीवाल को जहां 57213 वोट मिले थे, वहीं बीजेपी उम्मीदवार नुपूर शर्मा को 25630 वोट मिले थे.
– CM अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से आगे चल रहे हैं.
-दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने समर्थकों के साथ अपने घर से पार्टी दफ्तर के लिए निकल चुके हैं. अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी साथ हैं.
– नई दिल्ली सीट पर कुल 28 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस सीट से 11 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं.
– दिल्ली में मतगणना जारी है. अबतक के रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी रुझानों में सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़ा हासिल कर चुकी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal