आम्रपाली बिल्डर की रुकी हुई परियोजनाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होनी है। दोपहर तक सुप्रीम कोर्ट आम्रपाली बिल्डर की रुकी हुई परियोजनाओं से संबंधित कुछ अहम फैसले ले सकता है। इसमें आम्रपाली की संपत्तियों की नीलामी और रुकी हुई परियोजनाओं का काम शुरू करने संबंधी फैसले का खरीदारों को बेसब्री से इंतजार है।
इससे पहले बृहस्पतिवार (छह सितंबर) को आम्रपाली मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बिल्डर की भारत में मौजूद 16 संपत्तियां नीलाम करने का आदेश दिया था। इसमें आम्रपाली की वाणिज्यिक संपत्तियां भी शामिल हैं। इन संपत्तियों की नीलामी से मिलने वाला धन, आम्रपाली बिल्डर के अधूरे पड़े रिहायशी प्रोजेक्टों के निर्माण में लगाया जाएगा। ये रकम नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) को निर्माण कार्य पूरा करने के लिए दिया जाएगा।