आमिर ख़ान के बर्थ डे ( 14 मार्च) से दो दिन पहले ट्विटर पर कुछ चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा है कि आमिर ख़ान साल 2008 में आई फ़िल्म ‘गजनी’ के सीक्वल में नज़र आ सकते हैं। वहीं, उम्मीद लगाई जा रही है कि आमिर ख़ान अपने जन्मदिन के दिन ही ‘गजनी 2’ की ऑफ़िशियल घोषणा कर सकते हैं।

इन सभी बातों की चर्चाएं तब शुरू हुईं, जब रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से ‘गजनी’ को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने एक फोटो शेयर की।
इसमें लिखा गया है, ‘यह पोस्ट गजनी के बारे में थी, लेकिन हम भूल गए कि हम क्या बनाना चाहते थे।’ वहीं, इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘इसका दोष गजनी को दो।’ ख़ास बात यह है कि रिलायंस एंटरनटेनमेंट ने इस पोस्ट के साथ आमिर ख़ान को भी टैग किया है।
अगर आपने आमिर ख़ान और असिन स्टारर फ़िल्म ‘गजनी’ देखी है, तो आप इस पोस्ट को आसानी से समझ जाएंगे। ‘गजनी’ फ़िल्म में आमिर ख़ान के किरदार को शॉर्ट टाइम मेमोरी लॉस की बीमारी थी। उसको अपनी असलियत की याद दिनभर में कुछ समय के लिए ही आती थी।
अब सोशल मीडिया पर इसको लेकर फैंस के कई किस्म के सवाल भी आ रहे हैं। वो पूछ रहे हैं कि क्या आमिर ख़ान ‘गजनी 2’ लेकर आने वाले हैं? वहीं, कुछ यूजर्स इसको लेकर मीम्स भी शेयर कर रहे हैं।
गौरतलब है कि ‘गजनी’ साल 2008 में आई हिट फ़िल्मों में से एक थी। इस फ़िल्म को ए.आर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया था। आमिर ख़ान की यह फ़िल्म साल 2005 में आई इसी नाम की तमिल मूवी की रीमेक थी। तमिल फ़िल्म को भी ए. आर. मुरुगदास ने ही बनाया था।
आमिर ख़ान फिलहाल ‘लाल सिंह चड्ढा’ फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं। यह हॉलीवुड फ़िल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की ऑफ़िशियल रीमेक है। इसे दिसंबर के आखिरी हफ़्ते में रिलीज़ किया जाना है। इस फ़िल्म में आमिर ख़ान के कुछ लुक सामने आ चुके हैं, जो फिलहाल बज़ क्रिएट कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal