दिल्ली में मौसम ने करवट ली है। शुक्रवार दोपहर बाद हुई बारिश से मौसम काफ़ी सुहाना हो गया। जहां एक ओर लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं दूसरे ओर बारिश का पानी सड़कों पर भरने से कई जगह भीषण जाम लग गया
जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग की भारी बारिश की भविष्यवाणी के बीच शुक्रवार को नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली के विभिन्न इलाकों के अलावा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी बारिश हुई है। अगले कुछ दिनों में पूरे उत्तर भारत में बारिश होने से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
दक्षिणी दिल्ली में झमाझम बारिश के चलते सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है। बारिश दोपहर 3 बजे से शुरू हुई जो काफी देर तक चलती रही, जिससे जगह-जगह जाम लग गया। सड़कों पर पानी भरने से ओखला रोड, जामिया नगर, संगम विहार, खानपुर, पुलप्रह्लादपुर, सरिता विहार आदि इलाकों में भीषण जाम लग गया।