दूध वैसे तो आपकेलिए बेहद ही लाभकारी होता है, लेकिन कई लोग फ्लावर वाला दूध पीना भी पसंद करते हैं. दूध में कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं जैसे- विटामिन, मिनरल्स और कैल्शियम और ये पोषक तत्व कई स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करता है. लेकिन हर किसी को दूध का सेवन अच्छा नहीं लगता है और इस वजह से वो फ्लेवर्ड मिल्क का सेवन करते हैं, खासतौर पर बच्चे. बता दें, फ्लेवर्ड मिल्क कई प्रकार के होते हैं जैसे- चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी और वनीला. फ्लेवर्ड मिल्क भले ही स्वाद में बेहतर होते हैं लेकिन उससे आपका स्वास्थ्य प्रभावित होता है. आज हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं कि किस तरह से ये आपको नुकसान पहुंचाता है.

आर्टिफिशियल स्वीटनर होता है:
फ्लेवर्ड मिल्क में आर्टिफिशियल स्वीटनर होता है जो आपके स्वाद को तो बेहतर करता है लेकिन आपको कोई स्वास्थ्य लाभ नहीं प्रदान करता है बल्कि आर्टिफिशियल स्वीटनर आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.
स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं:
फ्लेवर्ड मिल्क कई सामग्री से बनता है जो आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. इन सामग्रियों में कई ऐसे भी तत्व होते हैं जो आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं और आपके इम्यून सिस्टम को भी प्रभावित कर सकते हैं.
कैलोरी की अधिक मात्रा होती है:
फ्लेवर्ड मिल्क में कैलोरी अधिक मात्रा में होती है जो ना सिर्फ आपके स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि आपके वजन को भी असमान्य रूप से बढ़ाता है. वजन बढ़ाने के अलावा शरीर के फैट को भी बढ़ाता है.
कम पोषक तत्व होते हैं:
दूध के मुकाबले फ्लेवर्ड मिल्क में कम पोषक तत्व होते हैं और इस वजह से यह आपके स्वास्थ्य को किसी प्रकार से लाभ नहीं प्रदान करते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal