दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टियों की तल्खी से अलग कुछ मजेदार किस्से भी सामने आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की विधानसभा सीट से अपने युवा चेहरे राघव चड्डा पर दांव लगाया है. राघव चड्डा को चुनाव प्रचार के दौरान शादी के प्रस्ताव मिल रहे हैं. राघव चड्डा को उनकी महिला प्रशंसक अपने विधायक से ज्यादा दूल्हे के रूप में देखना चाहती हैं.
पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट राघव चड्डा की उम्र 31 साल है. चड्ढा की टीम की मानें तो सोशल मीडिया पर चुनावी गतिविधियों को लेकर उनकी सक्रियता बढ़ने के साथ-साथ शादी के प्रस्तावों की संख्या भी बढ़ गई है. पिछले 15 दिन में सोशल मीडिया पर 12 लोगों ने उनके समक्ष विवाह प्रस्ताव रखा है.
चड्ढा के सोशल मीडिया मैनेजर ने बताया, ”हाल ही में एक महिला ने उन्हें ट्विटर पर टैग करके विवाह का प्रस्ताव रखा था. चड्ढा ने उन्हें जवाब दिया, फिलहाल अर्थव्यवस्था की हालत ठीक नहीं है, ऐसे में विवाह करने के लिए यह सही समय नहीं है.” उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पर भी चड्ढा को महिला प्रशंसकों की ओर से खूब संदेश आ रहे हैं.
चड्ढा की टीम के एक अन्य सदस्य ने बताया कि सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, सामान्य बैठकों में भी उन्हें ऐसे प्रस्ताव मिल रहे हैं. वह हाल ही में एक स्कूल में बैठक के लिए गए थे, वहां की एक शिक्षिका ने कहा, अगर मेरी बेटी होती तो मैं उसका विवाह तुमसे करवा देती.
राघव चड्डा ने इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में साउथ दिल्ली सीट से किस्मत आजमाई थी. हालांकि अपने पहले चुनाव में राघव चड्डा को हार का सामना करना पड़ा. राघव चड्डा आम आदमी पार्टी का युवा चेहरा है और वह अक्सर पार्टी प्रवक्ता के तौर पर टीवी चैनलों में पार्टी का पक्ष रखते हुए नज़र आते हैं.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है, जबकि नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.