आम आदमी पार्टी (आप) का इंटरनल सर्वे इन दिनों चर्चा में है। आप विधायक कपिल मिश्रा पहले ही सर्वे पर सवाल उठा चुके हैं। अब पार्टी ने सर्वे की दूसरी रिपोर्ट सार्वजनिक कर खुद अपने सर्वे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दूसरे सर्वे में पार्टी ने दावा किया है कि दिल्ली की जनता उनके 40 विधायकों से नाराज है और मात्र 13 विधायकों के कामकाज से ही खुश है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अगर जनता विधायकों के कामकाज से खुश नहीं है तो पार्टी किस सर्वे के आधार पर आगामी लोकसभा चुनावों में दिल्ली में बंपर जीत का दावा कर रही है।
सर्वे में आप ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में उसे चार सीट पर जीत मिलेगी। शेष तीन सीटों पर भी आप का भाजपा से कड़ा मुकाबला होगा। पार्टी का दावा है कि कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली की एक भी लोकसभा सीट नहीं मिलेगी। सर्वे के मुताबिक आप को लोकसभा चुनाव में 46 फीसद वोट, भाजपा को 36 फीसद और कांग्रेस को मात्र नौ फीसद वोट मिल रहे हैं।