अक्सर कई बीमारियां हमारे शरीर को घेर लेती हैं लेकिन सालों साल इनका पता नहीं लग पाता। वर्तमान में कई ऐसी बीमारियां देखने को मिल रही हैं जो सालों से मरीज के शरीर को कमजोर कर रही होती हैं लेकिन इनका एक भी लक्षण शरीर के द्वारा प्राप्त नहीं होता।
हो सकती हैं ये बीमारियां
हमारे शरीर के मुख्य अंगों में से एक किडनी और लिवर दो ऐसे अंग हैं जिनके खराब होने पर व्यक्ति की मौत तक हो सकती है। ऐसे ही डायबिटीज और थायराइड भी काफी आम बीमारी हो गई है। कई बार शरीर छोटे-छोटे संकेत देकर बताने की कोशिश करता है कि वो ठीक नहीं है लेकिन हम इन संकेतों को अनदेखा कर देते हैं और बीमारी प्रतिदिन विकराल रूप लेती जाती है।
आज हम आपको चम्मच से होने वाला एक ऐसा टेस्ट बताने जा रहे हैं जो कि आपको बता देगा कि आपका शरीर किस बीमारी से जूझ रहा है। आप सोच रहे होंगे कि खाना खाने जैसी रोजमर्रा की जरूरतों में काम आने वाला चम्मच बीमारी का कैसे पता लगा पाएगा? फिक्र मत करिए हम आपको इस पूरे टेस्ट की विधि बताएंगे जिससे आप जान पाएंगे कि आपके शरीर में कहीं कोई बीमारी तो नहीं।
दरअसल यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो की असिस्टेंट प्रोफेसर और मेडिकल जर्नलिस्ट डॉक्टर जूलेन हूबर ने इस टेस्ट को जन्म दिया है। उन्होंने एक रिसर्च के दौरान बीमारियों का पता लगाने वाले इस आसान टेस्ट का पता लगाया है जो कि आजकल खूब फेमस भी हो रहा है।
इस टेस्ट के लिए सबसे पहले एक चम्मच लेकर उसके उभरे हुए भाग को जीभ पर रखें, इस चम्मच को जीभ पर तब तक रगड़ें जब तक लार ना निकलने लगे। लार निकलने के बाद इस चम्मच को किसी प्लास्टिक की साफ पॉलिथिन में रखें और पैक करके लाइट के पास रख दें। अब रिजल्ट से जानें कि आपको कौन सी बीमारी हो सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal