नोटबंदी के बाद से देश कैशलेस पेमेंट और डिजिटल पेमेंट की तरफ बढ़ रहा है। सरकार भी डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। लोगों को डिजिटल पेमेंट के बारे में जागरूक करने के लिए सरकार की ओर से टीवी, अखबार, रेडियो और डिजिटल माध्यमों के जरिए विज्ञापन निकलवाए जा रहे हैं। साथ ही डिजिटल पेमेंट के फायदे भी बताए जा रहे हैं। हम इस खबर में बता रहे हैं कि क्यों आपको डिजिटल पेमेंट की ओर बढ़ना चाहिए…
सुरक्षा: अगर आप अपना वॉलेट या नकदी खो देते हैं, तो उसे वापस पाना लगभग नामुमकिन है। जबकि डिजिटल पेमेंट में ऐसा नहीं है। डिजिटल माध्यम में अगर आप पेमेंट के उपकरण खो देते हैं, तो इसे ब्लॉक भी करा सकते हैं। या फिर कोई ऐसा लेनदेन जिसमें आपसे गलती से शुल्क लिया गया है उस पर आप दावा भी ठोक सकते हैं। यदि आपके साथ धोखाधड़ी हुई है और आप समय पर इसकी रिपोर्ट करते हैं, तो वापस आपको वह राशि मिलने की संभावना रहती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal