आजकल हर कोई धन कमाने की इच्छा रखता है। धन को अपने यहां स्थाई रूप से तिजोरियों में भर हुआ देखना भला कौन नहीं चाहता है लेकिन कहते हैं ना कि मां लक्ष्मी चंचला हैं वो कहीं भी कभी भी एक जगह टिक कर नहीं रहती हैं लेकिन अगर लक्ष्मी की कृपा मिल जाए तो जीवन सुख में बीतता है।

ऐसे भर सकती है खली जेब:
ज्योतिषी मानते हैं कि मां लक्ष्मी के 18 पुत्रों ने नाम पुकारने पर मां लक्ष्मी भक्तों के पास चली आती हैं और मनचाहा वरदान दे जाती हैं।
ज्योतिषी तो यहां तक कहते हैं कि अगर अचानक रुपये पैसे की तंगी हो जाए तो मां लक्ष्मी के पुत्रों के नाम पुकारने से पैसों की तंगी खत्म हो जाती है।
वैसे तो लक्ष्मी जी वहां हमेशा निवास करती हैं, जहां गणपति पूजे जाते हैं, लेकिन अचानक रुपये की जरूरत आऩ पड़े तो मां लक्ष्मी की बजाए उनके पुत्रों का नाम जपना बहुत कल्याणकारी माना जाता है।
ऋगवेद में मां लक्ष्मी के पुत्रों के नामों का एक श्लोक में जिक्र है। जब कभी भी अचानक धन की आवश्यकता पड़ जाए तो उनके 18 पुत्रों के नाम शुक्रवार से जपना शुरू कर दें तो मां लक्ष्मी धन की व्यवस्था कर ही देती हैं।
मां लक्ष्मी के पुत्रों के नाम
ऊं देवसखाय नम:, ॐ चिक्लीताय नम:, ॐ आनन्दाय नम:
ॐ कर्दमाय नम:, ॐ श्रीप्रदाय नम:, ॐ जातवेदाय नम:
ॐ अनुरागाय नम:, ऊं सम्वादाय नम:, ॐ विजयाय नम:,
ॐ मदाय नम:, ॐ वल्लभाय नम:, ॐ हर्षाय नम:,
ॐ बलाय नम:, ॐ तेजसे नम:, ॐ दमकाय नम,
ॐ सलिलाय नम:, ॐ गुग्गुलाय नम:, ॐ कुरूण्टकाय नम:
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal