आपसे बिस्तर पर दूरी बनाने लगे । और आपके नजदीक आने पर बहाने ढूंढे कि कैसे आप दूर चले जाएं । आपको ऐसा लगेगा कि आपकी पत्नी पहले जैसी नहीं रही ।
फेसबुक, ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव रहने लगे । और रात में सोने की जगह फोन पर या फिर फेसबुक पर चैटिंग में व्यस्त रहे । और आपके पूछने पर ऑफिस का काम बताकर टाल जाए ।
अपनी सैलेरी पूरी खर्च करने लगे । और घर खर्च पूरा आपसे करवाए । और अपनी सैलेरी का कोई हिसाब देने में बहाने लगाये।
जब आपकी बात का आंसर ठीक से न दे । और घुमा-फिरा कर बात करे । और आपकी हर बात पर वह अटपटा सा जवाब देने लगे । आप पूछें कि आज कहां गई थीं, तो वह चिढ़ कर आंसर दे कि बाजार गई थी ।