आने वाले समय में देश में एथेनॉल, मेथेनॉल, बायोडीजल, सीएनजी, एलएनजी और हाइड्रोजन का प्रयोग ईंधन के रूप में होगा। इससे पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता कम होगी। इसका लाभ यह होगा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम आएगा और हमारी अर्थव्यवस्था 50 खरब की होगी। यह बात Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो 2020) का औपचारिक शुभारंभ करने पहुंचे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कही।

उन्होंने कहा कि देश के विकास और मैन्यूफैक्चरिंग में सबसे बड़ी भूमिका ऑटोमोबाइल सेक्टर की है। इसी से सरकार को सर्वाधिक राजस्व मिलता है। ऑटोमोबाइल सेक्टर की मदद के लिए सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि जब छह साल पहले मैं मंत्री बना था, तभी मैंने वैकल्पिक ईंधन की बात कही थी। कुछ लोगों को यह बात अटपटी लगी थी। लेकिन, ई-व्हीकल विकल्प के तौर पर सामने आए हैं।
पहले देश में हाईवे 96 हजार किमी था। अब वह एक लाख 40 हजार किमी हो गया है। 40 हजार किमी हाईवे और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पर तेजी से कम चल रहा है। दिल्ली-मुंबई हाईवे के लिए जमीन का 100 प्रतिशत अधिग्रहण कर लिया गया है। तीन साल में इसका काम पूरा हो जाएगा। इसकी 1.3 लाख करोड़ रुपये लागत आएगी। इसके बनने के बाद मुंबई से दिल्ली की दूरी 280 किमी कम हो जाएगी।
गडकरी ने कहा कि उद्यमियों की अपील पर वित्त मंत्री ने ई-व्हीकल पर जीएसटी काफी कम की है। वित्त मंत्री से अपील की गई है कि वैकल्पिक ईंधन के क्षेत्र में व्यापक शोध किए जाएं। हम पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि भारत स्क्रैप से ही काफी मात्रा में कॉपर और एल्मूनियम एकत्र कर लेता है। जल्द ही दूसरे देशों से भी लिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि औद्योगिक हब, मेडिकल यूनिवर्सिटी और स्मार्ट टाउनशिप को शीघ्र विकसित किया जाएगा। इंडस्ट्रियल हब विकसित करने में उद्यमी सरकार की मदद करें। उन्होंने कहा कि हमारे मंत्रालय की आय फिलहाल 40 हजार करोड़ रुपये सालाना है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal