मई माह में कई ग्रह अपनी चाल बदलेंगे। इन ग्रहों में सूर्य, मंगल, बुध शामिल हैं। इस महीने बुध दो बार अपनी राशि बदलेगा। इसके साथ ही मई 2020 में गुरु, शुक्र और शनि ग्रह वक्री होंगे। इन सभी ग्रहों की चाल का प्रभाव आप सभी के ऊपर शुभाशुभ रूप में पड़ेगा।

मई के पहले सप्ताह में 4 तारीख को ऊर्जा, क्रोध एवं सैन्य शक्ति का कारक मंगल ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। इस राशि में यह 18 जून 2020 तक रहेगा। इस अवधि में कुंभ राशि के जातकों का साहस और पराक्रम बढ़ेगा। लेकिन इस दौरान आपके क्रोध में भी इजाफा होगा। इस पर आपको संयम रखना होगा अन्यथा झगड़े हो सकते हैं।
09 मई बुध का वृषभ राशि में गोचर
संवाद, संचार और बुद्धि का प्रतीक बुध ग्रह 9 मई को वृषभ राशि में प्रवेश करेगा। इस दौरान वृषभ राशि के जातकों की संचार शैली प्रभावी होगी। इस दौरान आपकी तार्किक क्षमता में वृद्धि होगी। आप बेबाकी से अपनी राय रखेंगे। आपका वैचारिक नजरिया स्पष्ट होगा।
14 मई को सूर्य का वृषभ राशि में होगा प्रवेश
14 मई को सूर्य का मेष राशि से वृषभ राशि में प्रवेश होगा। सूर्य इस राशि में 15 जून 2020 तक रहेगा। सूर्य का इस राशि में आना आपके लिए मिश्रित परिणामकारी होगा। एक ओर आप मुश्किल से मुश्किल समस्या का हल निकालेंगे और उस पर विजय प्राप्त करेंगे। वहीं दूसरी ओर आपके अंदर अहंकार भी भर सकता है, जिसका असर आपके रिश्तों को खराब कर सकता है। सूर्य का यह गोचर आपके दांपत्य जीवन के लिए अनुकूल नहीं माना जा सकता है।
25 मई बुध का मिथुन होगा प्रवेश
मिथुन बुध की राशि है। इस महीने 25 मई को बुध अपनी स्वराशि में प्रवेश करेगा। इस अवधि में आप अच्छे स्वभाव के कारण आप लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनेंगे। समाज के बीच आपकी छवि सुधरेगी और लोग आपको सम्मान की दृष्टि से देखेंगे। इस गोचर के चलते आपके स्वास्थ्य में भी कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वैवाहिक जीवन में आपको उत्तम परिणाम मिलेंगे।
11 मई को शनि वक्री
11 मई को शनि वक्री होंगे। उनकी यह वक्री चाल 142 दिन तक रहेगी। इसके बाद 29 सितंबर को फिर से मार्गी हो जाएंगे। ज्योतिष में शनि का गोचर, वक्री और मार्गी होना बहुत ही महत्व होता है। इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है।
13 मई को शुक्र वक्री
इस महीने 13 मई को शुक्र ग्रह वक्री होंगे। इसके बाद 25 जून 2020 को शुक्र मार्गी होगा।
14 मई गुरु वक्री
इसी महीने 14 तारीख को गुरु वक्री चाल चलेंगे और फिर 13 सितंबर 2020 को वह मार्गी होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal