दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आनंद विहार में आयोजित महा रक्तदान शिविर का निरीक्षण किया। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि कितनी बार इलाज के दौरान खून ना मिलने के कारण लोगों का जीवन बचाना मुश्किल हो जाता है। हम सभी मिलकर इस ब्लड डोनेशन की मुहीम में जुड़ें। एक-एक यूनिट किसी का जीवन बचाने में उपयुक्त सिद्ध हो।
सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार आने वाले समय में एक ब्लड डोनर्स डायरेक्टरी से जुड़े एप्लिकेशन की शुरुआत करेगी, जिसमें दिल्ली में रक्तदान करने के इच्छुक लोगों का डाटा मौजूद होगा। ताकि किसी भी जरूरतमंद को जरूरत के समय रक्तदानकर्ताओं के नाम और फोन नंबर मिल पाएं और उसे अपने नजदीकी रक्तदान कर्ता तक पहुंचने में मदद मिले।
वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आनंद विहार में आयोजित रक्तदान शिविर पर कहा, “हमारे समाज में कहा जाता है कि ‘रक्तदान महादान’। इससे बड़ा कोई दान नहीं है। मैं उस संस्था और ट्र्स्ट को बधाई देता हूं जिन्होंने आज यह आयोजन किया। आज पूरे देश में 500 जगहों पर इन शिविरों का आयोजन हो रहा है। हर व्यक्ति को रक्तदान को एक नियम के रूप में अपनाना चाहिए और साल में एक या दो बार अपने स्वास्थ्य के अनुसार रक्तदान जरूर करना चाहिए।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal