उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश समेत देश के 6 राज्यों के राज्यपाल बदल दिए गए हैं. यूपी के राज्यपाल राम नाईक की जगह अब आनंदीबेन पटेल को प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन को मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. जबकि बिहार के राज्यपाल अब फागु चौहान होंगे.
बदले गए ये 6 राज्यपाल
आनंदीबेन पटेल जो मध्य प्रदेश की राज्यपाल थीं, अब उन्हें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल बनाया गया है.
जगदीप धनकर को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनाया गया है.
रमेश बेस को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
लालाजी टंडन जो बिहार के राज्यपाल थे, अब उन्हें मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है.
फागु चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है.
वहीं नागालैंड में आर.एन रवी को राज्यपाल नियुक्त किया गया है.