आधी कीमत पर यहां से लें Delhi Metro की टिकट

राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म उबर ने हाल ही में अपने उबर ऐप पर मेट्रो टिकटिंग की शुरुआत की है, जो ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स यानी ONGC द्वारा संचालित है। इसकी शुरुआत दिल्ली मेट्रो से की गई है। वहीं, इस पर उबर का कहना है कि 2025 में वह तीन और शहरों में यह सुविधा शुरू करने वाला है लेकिन क्या आप जानते हैं अगर आप अभी इस ऐप के जरिए टिकट बुक करते हैं तो आपको हर टिकट पर 50 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल सकता है। जी हां, आप आधी कीमत पर Delhi Metro टिकट यहां से ले सकते हैं। चलिए स्टेप बाय स्टेप जानें कैसे लें आधी कीमत पर Delhi Metro टिकट…

कैसे लें आधी कीमत पर Delhi Metro टिकट?
आधी कीमत पर Delhi Metro टिकट लेने के लिए सबसे पहले उबर ऐप ओपन करें।
ऐप ओपन होने के बाद आपको यहां एक नया Metro टिकट का ऑप्शन दिखाई देगा।
इस ऑप्शन को ओपन करें और जहां से जाना है उस लोकेशन मेट्रो स्टेशन को सेलेक्ट करें।
इसके बाद उस मेट्रो स्टेशन को सेलेक्ट करें जहां पर आपको जाना है।
बस अब कंफर्म पर क्लिक करते ही आपको आधी कीमत पर मेट्रो टिकट मिल जाएगी।
यहां से आप पेमेंट मोड सेलेक्ट करके टिकट को आधी कीमत पर खरीद सकते हैं।

WhatsApp का ये नंबर कर लें याद
अगर आप उबर का इस्तेमाल किए बिना दिल्ली मेट्रो की टिकट बुकिंग करना चाहते हैं तो आप ये काम WhatsApp के जरिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस 9650855800 नंबर पर पर “Hi” लिखकर मैसेज सेंड करना होगा और इसके बाद आप टिकट बुक कर सकते हैं।

इन ऐप्स से भी लें सकते हैं Delhi Metro की टिकट
WhatsApp के आप कुछ अन्य ऐप्स जैसे Paytm, DMRC Momentum 2.0, One Delhi, Tummoc जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करके भी मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं। जबकि कुछ वेबसाइटें भी दिल्ली मेट्रो के टिकट बुक करने की सुविधा देती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com