अगर आपका आधार कार्ड मिल न रहा हो, खो गया हो तो आपका परेशान होना स्वाभाविक है लेकिन अगर ऐसा हो भी गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आधार कार्ड खो जाने की स्थिति में आप डुप्लीकेट आधार कार्ड आसानी से और घर बैठे-बैठे बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको कभी भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है। डुप्लीकेट आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करनी होगी। इन स्टेप्स को फॉलो कर कुछ ही मिनट में आपको डुप्लीकेट आधार कार्ड मिल जाएगा।
लेकिन आपको एक बात का खास ख्याल रखना होगा कि डुप्लीकेट आधार बनवाने के लिए आपकी एनरोलमेंट स्लिप लगेगी। इसलिए इसे संभालकर रखना जरूरी है। सेंटर पर आधार कार्ड बनाने के लिए दर्ज होने वाली जानकारी के बाद एक स्लिप जाती है जिसे एनरोलमेंट स्लिप कहा जाता है। इस नंबर पर आप अपना आधार कार्ड स्टेटस जान सकते हैं। यह सुविधा भी वेबसाइट पर है।
– अब UIDAI की वेबसाइट www.uidai.gov.in के होम पेज पर जाए। आधार कार्ड के मोनो के नीचे Select का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
– क्लिक करते ही कई ऑप्शन खुलेंगे। इनमें से Resident Portal पर क्लिक करें। क्लिक करते ही EID/UID का ऑप्शन आएगा।
– क्लिक करने के बाद एक फॉर्म आएगा। आवश्यक जानकारी भरें। इसमें नाम, एनरोलमेंट कराते वक्त दिया मोबाइल नंबर या मेल आईडी भरना होगा।
– आधार कार्ड के लिए आपको मिले UID नंबर के जरिए UIDAI पोर्टल पर जाकर ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।