‘आतंक में डूबा बांग्लादेश’, चुनाव से पहले शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस पर बोला हमला

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मुहम्मद यूनुस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश आतंक के दौर में डूब गया है और उसके संसाधनों को विदेशी हितों के लिए बेचा जा रहा है।

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मुहम्मद यूनुस पर तीखा हमला बोला है। पूर्व पीएम ने कहा, ‘बांग्लादेश आतंक के दौर में डूब गया है। यहां के रिसोर्स को विदेशी हितों के लिए बेचने की एक साजिश रची जा रही है।’

बांग्लादेश में 12 फरवरी को राष्ट्रीय चुनाव होने हैं। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर इस पार्टी को बैन कर दिया गया है। चुनाव से पहले शेख हसीना ने बांग्लादेश के लोगों को यूनुस सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की है।

शेख हसीना का यूनुस पर हमला
2024 में बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना ने पहली बार भारत में एक रैली को संबोधित किया। शेख हसीना का भाषण पहले से ही रिकॉर्ड किया हुआ था। पूर्व पीएम ने बांग्लादेश के लोगों के लिए संबोधन में कहा, ‘बांग्लादेश आज एक खाई के किनारे पर खड़ा है, एक देश जो बुरी तरह से तबाह और खून से लथपथ है, अपने इतिहास के सबसे खतरनाक दौर से गुजर रहा है।’

शेख हसीना ने आगे कहा, ‘राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के नेतृत्व में सबसे बड़े मुक्ति संग्राम में जीती गई मातृभूमि, अब कट्टरपंथी सांप्रदायिक ताकतों और विदेशी अपराधियों के भयानक हमले से तबाह हो रही है। हमारी कभी शांत और उपजाऊ जमीन अब घायल, खून से लथपथ जगह में बदल गई है। सच तो यह है कि पूरा देश एक बड़ी जेल, एक फांसी की जगह, मौत की घाटी बन गया है।’

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘देश में हर जगह सिर्फ तबाही के बीच जिंदा रहने के लिए संघर्ष कर रहे लोगों की चीखें सुनाई देती हैं। जिंदगी के लिए एक हताश गुहार, राहत के लिए दिल दहला देने वाली चीखें।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com