अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान संदीप यादव का पार्थिव शरीर उनके गृहग्राम कुलाला पहुंच रहे हैं। भोपाल से देवास के बीच

रास्तें में लोग शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे। बड़ी संख्या में युवक बाइक रैली निकालकर भारत माता की जय और शहीद संदीप यादव अमर रहे के नारे लगा रहे थे। जगह-जगह मंच लगाकर लोगों ने पुष्पवर्षा कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। भोरांसा नगर में जगह-जगह रंगोली बनाई गई। मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। शहीद का पार्थिव शरीर विमान से देर रात भोपाल पहुंचा था। यहां सीएम कमलनाथ कमलनाथ, विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति, मंत्री सज्जनसिंह वर्मा आदि नेताओं ने भोपाल विमानतल पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
