आतंकवादियों ने एक बार फिर ट्रक व चालक को निशाना बनाने की नापाक कोशिश की। इस दौरान आतंकवादियों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। हालांकि चालक व उसके सहायक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

आतंकियों ने त्राल के अमीराबाद गांव में शनिवार रात एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस व सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि अभी तक आतंकियों का कोई सुराग नहीं लगा है।
इससे पहले 14 नवंबर को त्राल बस स्टैंड पर आतंकियों ने आम लोगों के बीच खौफ फैलाने के लिए एक कपड़ा दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे उस समय हुई जब मेहराजुद्दीन दुकान के नजदीक खड़ा हुआ था।
मारा गया युवक मेहराजुद्दीन (25) स्थानीय दुकानदार था। उसकी त्राल बस स्टैंड इलाके में कपड़ों की दुकान थी। सूत्रों ने बताया कि जिस समय उसे गोली मारी गई वह दुकान से कुछ दूर खड़ा हुआ था और उसकी दुकान बंद थी। आतंकियों ने उस पर एक के बाद एक तीन गोलियां चलाईं। एक गोली उसके सिर और सीने में लगीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal