आज MI 9T और MI 9T PRO होगा लॉन्च, जानिए कीमत

Mi 9T सीरीज के स्मार्टफोन को Xiaomi लॉन्च करेगी. इन फोन्स को लॉन्च करने वाला यह इवेंट मैड्रिड, मिलन और पेरिस में आयोजित किए जाएंगे. टीजर के मुताबिक, Mi 9T में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, NFC सपोर्ट, पॉप-अप सेल्फी कैमरा मैकेनिज्म और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इन इवेंट्स में Mi 9T और Mi 9T Pro फोन्स को लॉन्च किया जाएगा. इन फोन्स को Xiaomi ग्लोबल ट्विटर हैंडल पर भी टीज किया गया है. फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है.

Xiaomi Mi 9T और Mi 9T Pro की संभावित कीमत: एक बलगेरियन साइट पर की गई लिस्टिंग के मुताबिक, Mi 9T के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 769.90 BGN यानी करीब 30,900 रुपये है. यह फोन ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. वहीं, एक फिलिपिन्स वेबसाइट के मुताबिक, फोन क कीमत 19,000 PHP यानी करीब 25,500 रुपये है. Redmi K20 को Mi 9T भी कहा जा रहा है. Redmi K20 की कीमत की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टौरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन यानी करीब 20,200 रुयपे है. इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2099 चीनी युआन यानी करीब 21,200 रुपये है. इसके अलावा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2599 चीनी युआन यानी करीब 26,200 रुपये है. फिलहाल Mi 9T Pro की ग्लोबल कीमत नहीं बताई गई हैं. Redmi K20 Pro की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2499 चीनी युआन यानी करीब 25,200 रुपये है. इसके अलावा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2599 चीनी युआन यानी करीब 26,200 रुपये है. 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2799 चीनी युआन यानी करीब 28,200 रुपये है. साथ ही 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2999 चीनी युआन यानी करीब 30,200 रुपये है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com