बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम बॉय ऋितिक रोशन आज 46 साल के हो गए हैं. ऋितिक ने छह साल की उम्र से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जिसमें उन्होंने श्रीदेवी और सुपरस्टार रजनीकांत के बेटे का किरदार निभाया था. आज ऋतिक ने अपनी एक्टिंग और डासिंग के दम पर बॉलीवुड में अपना लोहा मनवाया है.

ऋतिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 को हुआ था और बहुत ही कम लोग जानते हैं ऋतिक रोशन का असली नाम ऋतिक राकेश नागरथ है. राकेश उनके पापा और नागरथ उनके दादा का नाम है. ऋतिक का ताल्लुक एक्टिंग परिवार से नहीं बल्कि संगीत के परिवार से है और म्यूजिक की नॉलेज उन्हें जन्म से ही है. इसलिए “जिंदगी ना मिलेगी दुबारा” और “गुजारिश” जैसी फिल्मों में उन्होंने गाना गाया.
रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन ने खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म की रिलीज़ के बाद उन्हें शादी के 30 हज़ार से ज्यादा प्रपोज़ल आए थे. हालांकि ऋतिक ने उसी साल सुज़ैन खान से शादी कर ली थी.
ऋतिक रोशन की बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म कहो ना प्यार थी. ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई. जिसके बाद उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं. पिछला साल ऋतिक के लिए काफी शानदार रहा. जहां उन्हें एशिया के मोस्ट हैंडसम मैन का अवार्ड मिला वहीं उनकी दो फिल्में “वार” और “सुपर 30” सुपह हिट रहीं.
एक दौर में ऋतिक रोशन चैन स्मोकर रहे थे, लेकिन उन्होंने एक किताब पढ़ी जिसका नाम था “ईजी वे टू स्टॉप स्मॉकिंग.” इस किताब को पढ़ने के बाद ऋतिक ने सिगरेट की लत को अलविदा कह दिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal