आज है कुंभ संक्रांति जानें इसका खास महत्व…

इस साल ये पर्व 13 फरवरी को मनाया जाने वाला है. ऐसे में आइए जानते हैं क्‍या है इसका महत्‍व.

महत्व – कहते हैं इस दिन सूर्य, मकर से कुंभ राशि में प्रवेश करते हैं जो बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए और सूर्य उपासना करनी चाहिए. आज उन्‍हें अर्घ्‍य देना चाहिए और इस दिन दान अवश्‍य करना चाहिए. आज खानपान की चीजों, कपड़े दान कर सकते हैं और कुंभ संक्रांति पर गौ दान का बहुत महत्‍व है और इस दिन गौ दान करने से लाभ और पुण्‍य मिल सकता है.

आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त- पूजा, दान करने का शुभ मुहूर्त सुबह 07.05 से दोपहर 12.35 तक का है.

अगला शाही स्‍नान कब – आप सभी को बता दें कि कुंभ में अब तीन प्रमुख स्‍नान हैं. जो इस दिन है.

16 फरवरी 2019- माघी एकादशी
19 फरवरी 2019- माघी पूर्णिमा
4 मार्च 2019- महाशिवरात्रि

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com