केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में मैट्रिक इंटर और स्नातक व उच्चतर योग्यता वाले पदों की हजारों रिक्तियों पर भर्ती वाली कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 परीक्षा (SSC Phase 12 Exam) के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी 2024 से चल रही है। यह आवेदन प्रक्रिया आज 18 मार्च की रात 11 बजे समाप्त हो जाएगी। इसी समय तक आवेदन शुल्क 100 रुपये भी भरना होगा।
केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में सरकारी नौकरी के इच्छुक 10वीं, 12वीं तथा स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। केंद्रीय विभागों में मैट्रिक (10वीं), इंटर (कक्षा 12) और स्नातक व उच्चतर योग्यता वाले पदों की हजारों रिक्तियों पर सीधी भर्ती वाली कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 परीक्षा (SSC Phase 12 Exam) के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी 2024 से चल रही है। कुल 2049 पदों वाली इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी सोमवार, 18 मार्च की रात 11 बजे समाप्त होने जा रही है।
SSC Phase 12 Exam: ऐसे करें आवेदन
ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना पंजीकरण कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 100 रुपये है जिसका भुगतान उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान ही करना होगा। सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के साथ-साथ SC/ST और दिव्यांग पुरुष उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है। शुल्क का भुगतान भी उम्मीदवारों को आज रात 11 बजे तक कर लेना होगा।
आवेदन के लिए योग्यता मानदंड
SSC सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक, या इंटर परीक्षा तथा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या उच्चतर परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। योग्यता के अनुसार ही उम्मीदवार निर्धारित पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होना चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।