आज ही करें दिल्ली में 10 हजार होम गार्ड की भर्ती के लिए आवेदन

दिल्ली गृह रक्षक महानिदेशालय द्वारा जारी होम गार्ड स्वयंसेवकों भर्ती अधिसूचना के अनुसार वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंड्री (12वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही आयु 20 से 45 वर्ष के बीच (यानी जन्म 01-02-1979 से पहले तथा 01-01-2004 के बाद नहीं) हुआ हो। अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है।

दिल्ली होमगार्ड भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। दिल्ली सरकार के गृह रक्षक महानिदेशालय द्वारा 10 हजार से अधिक होम गार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए आवेदन 24 जनवरी से आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी मंगलवार, 13 फरवरी 2024 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।

कहां और कैसे करें अप्लाई?

दिल्ली होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार गृह रक्षक महानिदेशालय द्वारा इस भर्ती के लिए लॉन्च किए गए आधिकारिक पोर्टल, dghgenrollment.in पर पहले रजिस्ट्रेशन और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, आवेदन से पहले अधिसूचना अवश्य पढ़ें।

 12वीं पास के लिए के लिए मौका

दिल्ली गृह रक्षक महानिदेशालय द्वारा जारी होम गार्ड स्वयंसेवकों भर्ती अधिसूचना के अनुसार वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंड्री (12वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही, आयु 20 से 45 वर्ष के बीच (यानी जन्म 01-02-1979 से पहले तथा 01-01-2004 के बाद नहीं) हुआ हो। अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को निर्धारित शारीरिक मानदण्डों को भी पूरा करना होगा, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती (Delhi Home Guard Recruitment 2024) अधिसूचना देखें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com