‘योग इज मेडिसन’ थीम पर होने वाले इस आयोजन में बाबा रामदेव भी लोगों को योग के गुर सिखाएंगे।
लखनऊ। लखनऊ में बुधवार से 31 मार्च तक गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में योग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। ‘योग इज मेडिसन’ थीम पर होने वाले इस आयोजन में बाबा रामदेव भी लोगों को योग के गुर सिखाएंगे। आयुष मंत्रालय और केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है।

इसमें हर उम्र के लोग नि:शुल्क भाग ले सकेंगे। इसका उद्घाटन राज्यपाल राम नाईक करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी इसमें शामिल होने की खबर है। उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और बिहार से भी योगविद इसमें शामिल होंगे।
प्रतियोगिताओं के साथ ही परिचर्चा भी: तीन दिवसीय इस राज्यस्तरीय समारोह में योगविद शोधपत्र पेश करेंगे। योग, ध्यान, प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद पर व्याख्यान होगा। योग प्रश्नोत्तरी और पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगी। इसमें तनाव, कुंठा, अवसाद, अनिद्रा, माइग्रेन, रक्तचाप जैसी बीमारियों के उपचार पर सत्र आयोजित किए जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal