भारत में LG ने हाल ही में अपने स्मार्टफोन W10, W30 और W30 Pro लॉन्च किए हैं. LG W Series में आने वाले ये फोन्स आज यानि 3 जुलाई को भारत में सेल के लिए उपलब्ध होंगे. Amazon पर LG W सीरीज की सेल का बैनर भी पहले से लगा दिया गया था. फोन की सेल Amazon पर 12PM से शुरू होगी. LG W30 और LG W10 की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं, LG W30 Pro की कीमत की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. LG W Series Rs 8999 से शुरू हो रहे इस सीरीज के स्मार्टफोन्स पर ऑनलाइन कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
इनका लाभ उठाकर आप फोन की कीमत और भी कम कर पाएंगे. Yes Bank क्रेडिट कार्ड का EMI के लिए इस्तेमाल करने पर यूजर्स को 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसी के साथ Jio यूजर्स को Rs 4950 का कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है. इस कैशबैक में Rs 1750 का Jio कैशबैक और Rs 3250 के ClearTrip कूपन मिलेंगे. यह ऑफर Jio के Rs 299 प्लान पर ही वैलिड है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार
अगर बात करें LG W30 Pro की कीमत और फीचर्स इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. इसमें 6.27 इंच का एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है. यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है. वहीं, इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है.
इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है. वहीं, दूसरा 5 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. यह कैमरा फेस अनलॉक सपोर्ट भी करता है. फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है.
LG W30 की कीमत और फीचर्स इसकी कीमत 9,999 रुपये है. इसमें 6.26 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डॉट फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है. यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है. वहीं, इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है. इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है.
वहीं, दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का फिक्सड फोकस डेप्थ कैमरा है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. यह कैमरा फेस अनलॉक सपोर्ट भी करता है. फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसे थंडर ब्लू, प्लैटिनम ग्रे और ऑरोरा ग्रीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है.
आपकी जानकारी के अनुसार इसमें 6.19 इंच का एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है. यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है. वहीं, इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है.
इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है. वहीं, दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी दिया गया है. यह कैमरा फेस अनलॉक सपोर्ट भी करता है. फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसे ट्यूलिप पर्पल और स्मोकी ग्रे कलर वेरिएंट में पेश किया गया है.