धन यानी लक्ष्मी…जिसके बगैर दुनिया नहीं चल सकती। हिंदू धर्म ग्रंथों में शुक्रवार का दिन धन की देवी का माना गया है। वहीं ज्योतिष विज्ञान में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनका पालन कर लक्ष्मी को खुश किया जा सकता है। पढ़िए इसी बारे में –
– शुक्रवार को घर में लक्ष्मीजी का पूजन जरूर होना चाहिए। इसके लिए लक्ष्मीजी की प्रतिमा या तस्वीर का लाल कपड़े पर रखकर सामने घी का दीपक लगाना चाहिए। साथ ही गुलाब के फूल चढ़ाए।
– लक्ष्मीजी को घी का हलवा प्रसाद में चढ़ता है। इसलिए पूरी शुद्धता अपनाते हुए गाय के घी से यह प्रसाद तैयार करें और भोग लगाएं। बाद में यह प्रसाद खुद खाएं और गरीबों में बांटे।
– ज्योतिष विज्ञान में कहा गया है कि जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्होंने लाल वस्त्र दान करना चाहिए।
– ऐसे 108 मानसिक कमल पुष्प अर्पित करें। ऐसा करने से लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। यह उपाय हर शुक्रवार को करें। ऐसा करने से अवश्य ही आपका ऋण जल्दी उतर जाएगा।