भारतीय टीम के लिए नए कोच की तलाश तेज हो गई है. सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर की एडवाइजरी कमेटी गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद कोच के मुद्दे पर बैठक कर सकती है. इस बैठक में बीसीसीआई सीईओ भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि, इस बैठक में किसी प्रकार के इंटरव्यू नहीं होंगे, लेकिन हालिया समय में कोच के मुद्दे पर यह इन तीनों की पहली बैठक होगी.
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने के लिए अनिल कुंबले ने दोबारा आवेदन किया है. उनके अलावा टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी, पाकिस्तान के पूर्व कोच रिचर्ड पायबस , भारतीय टीम के पूर्व मैनेजर लालचंद राजपूत और पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश भी अब तक आवेदन भेज चुके हैं.
कोहली ने की थी शास्त्री का इंटरव्यू लेने की रिक्वेस्ट
हालांकि कप्तान विराट कोहली की पसंद अब भी टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री बने हुए हैं. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक यह बात सामने आ रही है कि 23 मई को टीम के इंग्लैंड रवाना होने से पहले कोहली ने तीन सदस्यीय एडवाइजरी कमिटी के दो सदस्यों सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण से मिलकर रवि शास्त्री के नाम पर विचार करने की बात कही थी. कोहली ने दोनों से शास्त्री को इंटरव्यू के लिए बुलाने का भी आग्रह किया था. शास्त्री ने हालांकि जॉब के लिए अप्लाई नहीं किया है और सूत्रों का कहना है कि शास्त्री को इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया जाएगा.