आज महादेव सेतु का वर्चुअल लोकार्पण कर सकते हैं सीएम योगी

सूत्रों के मुताबिक प्रदेश की 75 विकास योजनाओं का मंगलवार दोपहर तीन बजे सीएम योगी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इनमें बरेली का महादेव पुल भी शामिल है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को महादेव सेतु का वर्चुअल लोकार्पण कर सकते हैं। सीएम योगी लखनऊ से लोकार्पण करेंगे तो स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी पुल के पास मौजूद रहेंगे। भाजपा में बुधवार को मुख्यमंत्री के शहर में आने की भी चर्चा है।

सूत्रों के मुताबिक प्रदेश की 75 विकास योजनाओं का मंगलवार दोपहर तीन बजे सीएम योगी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इनमें बरेली का महादेव पुल भी शामिल है। लोकार्पण के बाद कोतवाली से कोहाड़ापीर तक का सफर आसान हो जाएगा। दिनभर कोतवाली के पास टेंट लगाकर कुर्सियां डालने की तैयारी होती रही।

बुधवार को शहर में आने की चर्चा 
भाजपा सूत्रों के मुताबिक बुधवार को सीएम योगी शहर आकर विधिवत तरीके से महादेव पुल का लोकार्पण कर सकते हैं। बरेली कॉलेज में उनकी जनसभा की भी चर्चा चल रही है। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने भी बुधवार को सीएम के आने की संभावना जताई है। 

उन्होंने कहा कि आदिनाथ चौक का लोकार्पण भी किया जा सकता है। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि अभी तक सीएम के आने की कोई लिखित सूचना नहीं है। फोर्स अलर्ट है, सूचना मिलते ही कार्यक्रम करा दिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com