आज भारत में शानदार फीचर्स के साथ Samsung Galaxy M42 5G लॉन्च, जाने रेट

कोरियन कंपनी Samsung अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M42 5G आज भारत में लॉन्च करने जा रही है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी ए42 का रिब्रांडेड वर्जन होगा। इस अगामी फोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और दमदार प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं, इस डिवाइस से वनप्लस नॉर्ड और मोटो G 5G जैसे स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर मिलेगी।

Samsung Galaxy M42 5G का लॉन्चिंग इवेंट

सैमसंग गैलेक्सी M42 5G स्मार्टफोन का लॉन्चिंग इवेंट आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकेगा।

Samsung Galaxy M42 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी एम42 5G 6.6 इंच के एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 750 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को अगामी हैंडसेट में 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

आपको बता दें कि कंपनी फरवरी 2021 में M-सीरीज का किफायती स्मार्टफोन Samsung Galaxy M02 लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 7,499 रुपये है। गैलेक्सी एम02 में 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

इसके अलावा यूजर्स को फोन में MediaTek 6739 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा। कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम02 ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। जबकि इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, इस डिवाइस का वजन 206 ग्राम है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com