आज भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S10 Lite जानें फीचर डिटेल्स

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung आज भारतीय मार्केट में Galaxy S10 Lite लॉन्च करेगी। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन लेटेस्ट कैमरा तकनीक, सिग्नेचर S Pen, दमदार बैटरी और लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी। इसी तरह से कई खास अन्य फीचर्स भी फोन में दिए गए हैं। इस फोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट भी कर दिया गया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही कंपनी ने Samsung Galaxy Note10 Lite फोन भी भारत में लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती कीमत 38,999 रुपये है।

Samsung Galaxy S10 Lite की संभावित कीमत: फोन की भारतीय मार्केट में क्या कीमत होगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। इसे भारत में प्रीज्म व्हाइट, प्रीज्म ब्लैक और प्रीज्म ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। वहीं, जैसा कि हमने आपको बताया इसे Flipkart पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध कराया जाएगा

Samsung Galaxy S10 Lite के फीचर्स: इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिए जाएगा। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज+2.4 गीगाहर्ट्ज+17 गीगाहर्ट्ज होगी। इसमें 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम विकल्प दिए जाएंगे। साथ ही 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी जाएगी। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिक्गनीशन फीचर दिए गए हैं।

फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर, 48 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर मौजूद होगा। वहीं, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो सुपर फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com