देश की राजधानी में शुक्रवार को एक बार फिर नागारिक संशोधित एक्ट (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ कई लोग जामा मस्जिद के बाहर इकट्ठे हुए. इसमें कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं. वहीं, शुक्रवार की नमाज और कुछ संगठनों द्वारा संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों का आह्वान करने के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के उत्तरपूर्वी जिले के कुछ क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. कुछ स्थानों पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

पुलिस ने बताया कि उत्तरपूर्वी दिल्ली के सीलमपुर, जाफराबाद, वेलकम और मुस्तफाबाद इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया. दरअसल, प्रदर्शनकारियों की शुक्रवार की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर भी प्रदर्शन की योजना है.
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए शुक्रवार को पुरानी दिल्ली में जामा मस्जिद के बाहर ढेर सारे लोग जमा हुए. कांग्रेस नेता अलका लांबा और दिल्ली के पूर्व विधायक शोएब इकबाल भी इन प्रदर्शनों में शामिल हुए.
लांबा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, बेरोजगारी देश के सामने असल मुद्दा है, लेकिन आप (प्रधानमंत्री) एनआरसी के लिए लोगों को उसी तरह कतार में लगाना चाहते हैं जैसा नोटबंदी के दौरान किया था.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal