आज दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे: हेमंत सोरेन

झारखंड विधानसभा चुनावों में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन की शानदार जीत के बाद अब 29 दिसंबर को नई सरकार का रांची में शपथ ग्रहण समारोह भव्य तरीके से मनाने की तैयारी है.

झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन 29 दिसंबर (रविवार) को मोरहाबादी मैदान में दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वे राज्य के 11वें मुख्यमंत्री होंगे.

शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, शरद पवार, ममता बनर्जी, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, उद्धव ठाकरे, शरद यादव, एम के स्टालिन, हरिवंश, कन्हैया कुमार, केसी वेणुगोपाल, आरपीएन सिंह, उमंग सिंघार, टीआर बालू, कनिमोझी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, हरीश रावत, निरंजन पटनायक, शिवानंद तिवारी, जीतन राम मांझी, के बैजू, अजय शर्मा, तारिक अनवर, राम गोपाल अग्रवाल, विजय भाटिया, अखिलेश सिंह, अनिल शर्मा, मैनुल हक, मलय घटक सहित अनेक नेता शामिल होंगे.

सोरेन ने इसे झारखंड के नव निर्माण का संकल्प दिवस कहा है. उन्होंने राज्य की सवा तीन करोड़ जनता से यह अपील की कि मोरहाबादी आइए और हम सब इसके साक्षी बनें.

सोरेन ने देशभर से आ रहे गणमान्य नेताओं के प्रति भी विनम्रता पूर्वक आभार प्रकट किया है. राज्य सरकार ने भी राज्य की जनता से इस समारोह में भाग लेने की अपील की है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com