प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का यह 59वां संस्करण है. नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन को लेकर ट्वीट में इसकी जानकारी दी. बता दें कि कार्यक्रम के लिए इस महीने के शुरू में उन्होंने लोगों से जानकारी मांगी थी. इससे पहले पीएम मोदी ने 27 अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया था.
इससे पहले 27 अक्टूबर को अपने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए की थी और इसके साथ ही उन्होंने गुरुनानक देव को भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनकी 550वीं जयंती इस साल मनाई जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, श्री गुरु नानक देव जी से हमने सेवा के महत्व को जाना है. पूरी दुनिया श्री गुरु नानक देव जी को नमन करती है.”