आज देशभर में बंद रहेंगी 9 लाख से अधिक दवा दुकानें

देश भर में मंगलवार 30 मई, 2017 को दवाएं खरीदने में परेशानी हो सकती है. दवाओं की बिक्री संबंधी बने नियमों के खिलाफ दवा विक्रेता एक दिन के लिए अपनी दुकानें बंद रखेंगे. इसमें करीब 9 लाख दवा दुकानों के शामिल होने की बात कही जा रही है. आज देशभर में बंद रहेंगी 9 लाख से अधिक दवा दुकानें

दवाओं की बिक्री पर सख्त नियम

दवाओं की बिक्री को लेकर सख्त नियमों के विरोध में मंगलवार को पूरे देश में दवा की दुकानें बंद रहेंगी. ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) के मुताबिक उन्होंने सरकार को सख्त नियम के खिलाफ प्रस्ताव भेजे थे, लेकिन इसे सुना नहीं गया.

एक दिन के हड़ताल का आह्वान

इसके बाद एक दिन की हड़ताल आह्वान किया गया है. एआईओसीडी के वरिष्ठ सदस्य ने कहा, ‘हमें दवाओं की बिक्री से संबंधित सभी जानकारी एक पोर्टल पर डालने को कहा गया है, जो कि मौजूदा ढांचे में संभव नहीं है.’

ये हैं दवा विक्रेताओं की चिंता

AIOCD जंतर-मंतर पर अपनी चिंताओं को लेकर प्रदर्शन कर सकता है. दवाइयों के दुकानदार ऑनलाइन फार्मेसी का भी विरोध कर रहे हैं. विक्रेताओं की मानें तो ऑनलाइन फार्मेसी से उनके व्यवसाय को नुकसान होगा. साथ ही दवाइयों के गलत इस्तेमाल और नकली दवाओं की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com